गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
भौतिक संसार के कुछ प्रश्न ?
|| हरीऊँ तत् सत् ||
|| राम ||
भौतिक संसार के कुछ प्रश्न___और उनकी की सत्यता
:--
___________________________________
ब्रह्म किसे कहते हैं ?
______________ १
वह सत वस्तु जो सबमें पूर्ण , अंदर बाहर नीचे ऊपर दायें बाऐं , बिना भेदभाव व्यापक अखंड और अद्वैत अपने आप में पूर्ण समाया हुआ है उसको ब्रह्म कहते हैं।
आत्मा क्या है ?
_____________ २
सब के शरीर में प्रवेश कर इंद्रियों को प्रकाशित करती है , उनको क्रियाशक्ति दान करती है उसको आत्मा कहते हैं।
परमात्मा किसे कहते हैं ।
____________________ ३
जब आत्मा शरीर से रहित होती है तब उसको परमात्मा कहते हैं ।
ईश्वर इसे कहते हैं ?
_________________ ४
जब माया से मिलकर अपनी इच्छा से जगत को रचता है और रच कर पालता है और संघार करता है तब उसको ईश्वर कहते हैं ।
परमेश्वर किसे कहते हैं ?
___________________ ५
सब गुणों से न्यारा ईश्वरों का ईश्वर उसको परमेश्वर कहते हैं।
भगवान किसे कहते हैं ?
______________________ ६
जो सब गुणो का आधार है सब कार्यों का फल देने वाला है उसको भगवान कहते हैं।
ॐ, ओंकार क्या है ?
___________________ ७
जो हमेशा एक अवस्था में रहे और उसमें कोई परिवर्तन ना आए उस को ओंकार कहते हैं ।
निराकार किसे कहते हैं ?
_____________________ ८
जो सब आकार, रूप रंग से रहित केवल ज्ञान स्वरूप है उसको निराकार कहते हैं।
__________________________________
पंचमहाभूत क्या है ?
__________________
आकाश , पवन , अग्नि, जल , पृथ्वी यह 5 महाभूत हैं। जिनसे हमारे इस स्थूल शरीर का निर्माण हुआ है ।
प्रत्येक तत्व के पाँच स्वारूप क्या हैं ?
______________________________
आकाश :--काम , क्रोध, लोभ, मोह और डर
पवन :---दौड़ना ,उछालना, चलना, बहना, फिरना ,
अग्नि :--- भूख, प्यास , नींद, आलस और शक्ल
जल :--- खून ,वीर्य, कफ, मूत्र और पसीना
पृथ्वी :---हड्डियां ,मांस, त्वचा ,नाड़ियां और रोम
पंचमहाभूतों के इन पच्चीस स्वारूपों से यह मानव शरीर निर्मित है ।
|| राम ||
डा. अजय दीक्षित
Drajaidixit@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें