|| राम ||
आखिर ! कौन है ?_आज का "सद्गुरू"
_________________________________
अदभुत रहस्य :---- डा.अजय दीक्षित
________________________________
आज कल अपने आप को लोग सद्गुरू बताते हैं । इस लिए ये कहावत सिद्ध होती है। :--------
अन्धेर नगरी चौपट राजा ।
टका सेर भाजी टका सेर खाजा ।।
लेकिन सत्यता क्या हैं । आइये जाने :--
श्लोक: :---
कृते ज्ञानप्रद: सत्य: त्रेतायां दत्त एव च |
द्वापरे व्यासनामा तु कलौ शंकर उच्यते ||
अर्थात् सत्ययुग में सद्गुरू _ सत्य _ था
( सत्यं परम धीमहि ), त्रेतायुग में _ दत्तात्रेय
जी थे , द्वापरयुग में _ वेद व्यास _जी थे और
कलियुग में _ आद्यशंकराचार्य जी हैं ।
तो समझे:-- अगर कल्याण चाहते हो तो भगवान शिव की उपासना करो , क्यों की
शिव जी ही आद्यशंकराचार्य हैं ।
|| राम ||
Dr Ajai Dixit @gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें